सैमसंग ने अपना नया Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स…
सैमसंग ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए हाल ही में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हम यहां Galaxy A05 की बात कर रहे हैं। सैमसंग की ओर से लाया गया यह डिवाइस एक बजट स्मार्टफोन है।
फोन की शुरुआती कीमत भी 10 हजार रुपये से कम है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सैमसंग के न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस के स्पेक्स और कीमत चेक कर सकते हैं।
Galaxy A05 की शुरू हुई पहली सेल
दरअसल, आज यानी 29 नवंबर से Galaxy A05 की सेल शुरू हो चुकी है। इस फोन की खरीदारी आप भी कर सकते हैं। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक कर सकते हैं।
Galaxy A05 के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
डिस्प्ले-6.7 इंच HD+ Display
रैम और स्टोरेज- 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज
बैटरी- 5,000mAh और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर
कैमरा- 50MP मेन, 2MP डेप्थ और 8MP फ्रंट कैमरा
कलर- Galaxy A05 को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन Black, Light Green और Silver में खरीद सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 13 बेस्ड OneUI 5.1 Core out of the box
Galaxy A05 की कीमत
Galaxy A05 की कीमत की बात करें तो 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग के न्यूली लॉन्च्ड फोन की खरीदारी भारतीय ग्राहक सैमंसग की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं।