ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी भारतीय टीम को मिली मात, जानिए वजह…
विशाल स्कोर बनाने के बाद भी भारत को हार का सामना करना पढ़ा। इसके पीछे भारत की खराब फील्डिंग और खराब गेंदबाजी रही। हालांकि, मैच आखिर तक करवट बदल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत की हार का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट आखिरी ओवर्स रहे। जब स्लो ओवर रेट की वजह से केवल चार फील्डर ही बाउंड्री पर मौजूद थे।
गौरतलब हो कि गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन मैक्सवेल भारत की जीत के बीच में आ गए। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 2-1 पर खड़ी है।
गायकवाड़ और तिलक के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत की बल्लेबाजी शानदार रही। ऋतुराज गायकवाड़ (123*) ने तिलका वर्मा (31*) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 141 रन की साझेदारी कर भारत को बड़े टोटल तक पहुंचाया। कप्तान सूर्यकुमार ने 39 रन की पारी खेली।
स्लो ओवर रेट भारत को पड़ा भारी
भारत को आखिरी ओवर में स्लो ओवर रेट का खामियाजा भुगतना पड़ा। धीमे ओवर रेट की वजह से आखिर में केवल चार फील्डिर ही 30 यार्ड सर्कल के बाहर थे। इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को मिला। आखिरी ओवर में भारत को 21 रन बचाने थे, जो कि नहीं हो सका।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में की वापसी
बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर 5 विकेट खोकर 225 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 104 रन की पारी खेली। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने एक जीत के साथ वापसी की है।