बच्चे ने मुंह पकड़कर दबोच लिया विशालकाय अजगर, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

दुनिया में सांप ऐसा जीव है, जिसके बारे में सोचकर ही सिहरन दौड़ जाती है. ऐसे में अगर आप किसी बच्चे को खतरनाक अजगर का मुंह पकड़कर दबोचते देखें तो कलेजा मुंह को आ जाएगा. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग और एक बच्चा मिलकर विशालकाय अजगर को पकड़ लेते हैं. वीडियो देखने के बाद कई लोग उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं तो कई इसे बेवकूफी भी बता रहे हैं. 

बच्चे ने पकड़ लिया विशालकाय अजगर

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना कर्नाटक के सालिग्राम की बताई जा रही है. वीडियो में दिखता है कि घरों के पास एक विशालकाय अजगर झाड़ियों में नजर आता है. उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर दूर जंगल में भेजने के लिए बुजुर्ग और एक बच्चा कोशिश करते हैं. बुजुर्ग अजगर की पूंछ पकड़ लेता है और सांप झाड़ियों में आगे बढ़ने की कोशिश करता है. इसी बीच एक 10-12 साल का बच्चा 2-3 बार खतरनाक प्रयास करके झाड़ियों में घुसकर अजगर का मुंह पकड़ लेता है.

इससे गुस्साया अजगर उससे लिपटकर मारने के लिए कुंडली मारने लगता है. उसे ऐसा करते देख पास खड़े दूसरे लोग भागकर आते हैं और अजगर को खींचकर उसकी कुंडली खोलते हैं. इसके बाद एक बोरी लाकर अजगर को उसमें डाल दिया जाता है. जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाता है. 

वीरतापूर्ण लेकिन खतरनाक काम

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूजर डॉ. दुर्गाप्रसाद हेगड़े ने शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है, ‘इस बच्चे का वीरतापूर्ण कार्य, लेकिन यह बहुत खतरनाक भी है.’

इंटरनेट यूजर इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. अधिकतर लोग वीडियो पर अपना आश्चर्य और विस्मय दोनों जाहिर कर रहे हैं. उनका मानना है कि बस्ती में घुसे अजगर का रेस्क्यू कर जंगल छोड़ने की मंशा तो सही थी लेकिन इस काम में बच्चे का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था. ऐसा करना खतरनाक हो सकता था. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker