एक्ट्रेस तृषा कृष्णन से मंसूर अली खान ने मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला
साउथ की पापुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पिछले कुछ दिनों से खबरों में बनी हुई हैं। लियो में उनके को-स्टार रहे मंसूर अली खान ने एक्ट्रेस को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जो काफी दिनों से विवाद की वजह बना हुआ है। इस मामले में अब मंसूर अली खान ने तृषा से माफी मांगी है।
मंसूर अली खान अपने कमेंट के बाद से विवादों में घिरे हुए हैं। बावजूद इसके उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। हालांकि, पुलिस केस होने का बाद अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी ली है।
मंसूर अली खान के खिलाफ हुआ केस
तृषा कृष्णन मामले में मंसूर अली खान के खिलाफ तमिलनाडु के नुंगमबक्कम में केस दर्ज किया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, गुरुवार को एक्टर पुलिस के सामने पेश हुए। इसके बाद अब उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए।
मंसूर अली खान का क्रिप्टिक पोस्ट
रमेश बाला की खबर के अनुसार, “मंसूर अली खान ने कहा, मेरी को-स्टार तृषा कृष्ण, प्लीज मुझे माफ कर दें। ऊपर वाला मुझे इतना सौभाग्य दे कि मैं तुम्हारे लिए मंगलसूत्र ला सकूं, जो शादी की पवित्र रस्म में नारियल की ट्रे में जाता है! अमीन।”
क्या है पूरा मामला ?
सारा विवाद मंसूर अली खान के एक इंटरव्यू वीडियो को लेकर मचा है, जिसमें उन्होंने कहा, “मेरी बातों का मतलब व्यक्तिगत तौर पर नहीं था। अगर सिनेमा में शोषण या मर्डर का सीन होता है, तो क्या वो रियल होता है? क्या इसका मतलब सचमुच किसी का शोषण करना है? सिनेमा में मर्डर करने का क्या मतलब है? क्या इसका मतलब ये है कि वे सचमुच किसी की जान ले रहे हैं? मुझे माफी मांगने की जरूरत क्यों है? मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। मैं सभी अभिनेत्रियों का सम्मान करता हूं।”
तृषा ने लगाई थी लताड़
सोशल मीडिया पर एक्टर का ये वीडियो वायरल होने के बाद तृषा कृष्णन ने नाराजगी जताई थी। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट लिखकर उन्हें लताड़ भी लगाई थी और कभी भी साथ न काम करने की बात कही।