पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा…

3 दिसंबर को भारत के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा तो जो साख नरेंद्र मोदी की खत्म हुई है, वह दिख जाएगी। उन्होंने क्रिकेट को भी स्वतंत्र रहने नहीं दिया। क्रिकेट आम आदमी के भावनात्मक लगाव से जुड़ा हुआ है उसको भी उन्होंने स्वतंत्र रहने नहीं दिया। उक्त बातें जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही।

बता दें कि पप्पू यादव नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में थलहागढ़िया दक्षिण के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रवि कुमार सुमन उर्फ पप्पू भगत के दिवंगत पिता स्व. सत्यनारायण भगत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इसके उपरांत जाप सुप्रीमो ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार के मुख्यालय के लालपट्टी स्थित आवास पर पहुंचकर बीते दिन हुई उनके पिता शशि भूषण यादव के निधन पर उनके चित्र में पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक सांत्वना व्यक्त की।

‘गुजरात में मार्केटिंग करने के लिए…’

उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हुई हार के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भारत को पहले से ये पता था कि कौन-सा पिच सही है और कौन-सा पिच नहीं, फिर भी गुजरात में मार्केटिंग करने के लिए और क्रिकेट के पीछे 2024 की राजनीति करने के लिए क्रिकेट को बलि का बकरा बना दिया। ये उन्होंने सही नहीं किया।

पप्पू यादव ने कहा कि सबको पहले से पता था कि हाफ टाइम के बाद न तो बॉल स्विंग करेगा और न ही कोई फास्ट बॉलर काम कर पाएगा। उसके बाद भी सरकार ने गुजरात में खेल का निर्णय लिया ये क्या है। आप हर संस्था को ध्वस्त करते जा रहे हैं।

‘हम बिहार को विशेष पैकेज देने की मांग करते हैं…’

उन्होंने कहा कि लगातार हम बिहार को विशेष पैकेज देने की मांग करते हैं। अगर बिहार को विशेष पैकेज चाहिए ठीक उसी तरह कोसी-सीमांचल को विशेष इकोनामिकल जोन बनाने की आवश्यकता है। यहां बाढ़ की स्थिति है, लेकिन कभी भी न तो हाई डैम की बात होती है और न ही विशेष पैकेज की बात याद आती है। यदि बिहार की तरक्की की बात हो तो किसी भी कीमत पर विशेष पैकेज चाहिए ही चाहिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker