सीएम धामी संसद से लेकर निकाय तक साधेंगे निशाना, बन गया है यह जबरदस्त प्लान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 नवंबर को हल्द्वानी में 154 सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और बनकर तैयार हो चुकीं 65 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सात सौ करोड़ से अधिक की ये योजनाएं जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के विकास से जुड़ी हैं।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि दो सौ से अधिक योजनाओं के जरिये मुख्यमंत्री संसद से लेकर निकाय तक निशाना साधेंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम को आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है।
कार्यक्रम के दौरान नैनीताल के अलावा राज्यभर में चल रही सरकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण सीएम वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से मातृ शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों की जिम्मेदारी भी नगर निगम अधिकारियों को ही सौंपी गई है।
चार दिसंबर से नगर निगम में प्रशासक नियुक्त कर दिया जाएगा। मेयर का कार्यकाल समाप्त होने से ठीक पहले हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं। वह जिलेभर में 252 करोड़ 87.80 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुईं योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
इसके साथ ही 481 करोड़ 79.37 लाख रुपये से बनने वाली 154 विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। लोकार्पित होने वाली योजनाओं में सबसे ज्यादा 26 नैनीताल शहर की हैं। वहीं शिलान्यास होने वाली सर्वाधिक 93 योजनाएं भीमताल की हैं।
वहीं हल्द्वानी की बात की जाए तो रानीबाग में बनकर तैयार हुए विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण होगा और मवेशियों के लिए बनाई जाने वाली आधुनिक गोशाला का शिलान्यास सीएम से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रशासन की ओर से आयोजित इजा-बैंणी महोत्सव में मातृ शक्ति अभिनंदन के तहत महिलाओं को भी सम्मानित करेंगे।
चार प्रमुख योजनाओं का होगा लोकार्पण
योजना- बजट- शहर
1000 सीट का ऑडिटोरियम- 2528.05 लाख- हल्द्वानी
बहुमंजिला पार्किंग निर्माण -1269.00 लाख -नैनीताल
प्रशासनिक एवं अकेडमिक भवन -1897.00 लाख -रामनगर
मार्ग अनुरक्षण -1233.42 लाख- हल्द्वानी
क्षेत्रवार योजनाएं
क्षेत्र लोकार्पण शिलान्यास
नैनीताल 26 10
हल्द्वानी 18 04
रामनगर 06 29
लालकुआं 01 03
भीमताल 13 93कालाढूंगी 01 15
सीएम कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हल्द्वानी में ही मुख्यमंत्री करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त