यूपी: मुलायम सिंह के स्मारक शिलान्यास समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव, समाधि स्थल पर अर्पित की श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर भव्य स्मारक शिलान्यास समारोह को लेकर समाधि स्थल के पास सजे मंच में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को पहुंचे। अखिलेश के साथ उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव व प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी मौजदू हैं।
अखिलेश समेत सभी परिवारीजन पास स्थित समाधि स्थल पर स्वर्गीय मुलायम सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसेक बाद अखिलेश, शिवपाल यादव व रामगोपाल यादव ने भव्य स्मारक का शिलान्यास हवन-पूजन किया। प्रदेश भर से समाजवादी कार्यकर्ता जुट रहे हैं। गायक कलाकार गीतों के माध्यम से नेताजी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 80 करोड़ रुपये से यहां भव्य स्मारक बनाया जाना है।
हम लोग भी राम को मानने वाले
सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि हम लोग राम को मानने वाले हैं। कोर्ट का फैसला मानना पड़ता है। ‘मुलायम सिंह ने कोर्ट के फैसले का अनुपालन कराया था, ‘जो कारसेवकों पर गोली चली वह कोर्ट के फैसले का अनुपालन था। आज लोग कोर्ट को नहीं मान रहे हैं। हम लोग भी राम को मानने वाले लोग हैं। मंदिर पर फैसला आया, हम लोगों ने स्वागत किया।
बता दें समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव की याद में 80 करोड़ रुपये से सैफई में बनने जा रहे समाधि स्थल के पास से 8.3 एकड़ जमीन पर भव्य स्मारक प्रस्तावित है।