नरोत्तम मिश्रा के पाकिस्तान में जश्न वाले बयान पर भड़के दिग्विजय सिंह, कही यह बात
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के उस बयान पर सख्त कार्रवाई की मांग की है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राज्य में बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी की सरकार आई तो पाकिस्तान में जश्न होगा। नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार सुबह ये बयान दिया था. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि जो देश की सेवा करना चाहते हैं वो बीजेपी को वोट दें।
दिग्विजय सिंह ने इसे उकसाने वाला बयान बताया है। उन्होंने कहा, यह एक उकसाने वाला बयान है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को उन्हें तुरंत नोटिस देना चाहिए। उन्होंने कहा, इस तरह के बयान देना नरोत्तम मिश्रा की आदत है। दिग्विजय सिंह ने कहा, उनके खिलाफ एक खिलाफ चुनाव से जुड़ा मुद्दा कोर्ट में पेंडिंग है। ऐसे में उनके व्यवहार को देखते हुए उन्हें चुनाव लड़ने का कोई हक नहीं।
नरोत्तम मिश्रा ने क्या दिया था बयान
दतिया में पत्रकारों से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, अगर कोई और पार्टी जीतेगी तो जश्न पाकिस्तान में मनाया जाएगा। इसलिए राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) का बटन दबाना जरूरी है. इससे सीमा पर सेना मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के चुनाव चिह्न का बटन दबाने से मुफ्त राशन, घर, शौचालय, कोरोना के टीके, देश में शांति और सुरक्षा, वंदे भारत ट्रेन समेत अन्य सुविधाएं मिलती हैं। मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें, मध्य प्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।