बिग बॉस 17: काम्या पंजाबी ने भी अंकिता लोखंडे के बर्ताव को लेकर दिया यह रिएक्शन, जानिए…

सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 17 में शुरुआत से ही घरवाले एक-दूसरे पर वार करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। तीन हिस्सों में डिवाइड मकानों ने घरवालों को भी बांट दिया है। कलर्स के इस विवादित शो को ऑनएयर हुए 1 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है।

एक तरफ जहां ईशा मालवीय- समर्थ जुरेल और अभिषेक की तिकड़ी लगातार सुर्खियां बटोर रही है, तो वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच भी शुरुआत से ही काफी तू-तू, मैं-मैं हो रही है।

दोनों के रिश्ते पर अब सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में काम्या पंजाबी ने भी अंकिता लोखंडे के बर्ताव को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

काम्या पंजाबी ने अंकिता लोखंडे के बर्ताव पर कही ये बात

बिग बॉस की एक्स खिलाड़ी काम्या पंजाबी बीते सीजंस की तरह सलमान खान (Salman Khan)के इस सीजन को भी लगातार फॉलो कर रही हैं। कंटेस्टेंट्स के गेम पर भी वह अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करती रहती हैं। अब हाल ही में शक्ति-अस्तित्व एक एहसास की एक्ट्रेस ने अंकिता लोखंडे के विक्की जैन के साथ किए गए बर्ताव पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा, “मैं अंकिता को पसंद करती हूं, लेकिन आज मुझे ऐसा लग रहा है कि उसे इस शो में नहीं आना चाहिए था, खासकर पति विक्की जैन के साथ। मैं उम्मीद करती हूं कि उसे जल्द ही ये गेम समझ आ जाए, इससे पहले उसके और विक्की दोनों के लिए बहुत देर हो जाए”।

विक्की जैन के समर्थन में खड़ी हुईं काम्या पंजाबी

इतना ही नहीं, काम्या पंजाबी ट्विटर के जरिये बिग बॉस को भी खरी-खोटी सुनाने से पीछे नहीं हटीं। उन्होंने लिखा,

“मुझे समझ नहीं आता कि बिग बॉस हमेशा विक्की जैन के खिलाफ ही क्यों रहते हैं। क्यों उनकी गेम को बार-बार ओपन कर दिया जाता है, या कहें कि बार-बार जान बूझकर बिगाड़ा जाता है”।

आपको बता दें कि बिग बॉस ने हाल ही में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के मकान को अलग कर दिया। विक्की जैन बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को लीड करते हुए दिखाई देते हैं, इसलिए बिग बॉस ने उन्हें दिमाग के मकान में भेज दिया, जिसके बाद अंकिता और उनके बीच काफी झगड़ा देखने को मिला।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker