यूपी: कौशांबी में शराब का पैसा न देने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी हुआ फरार
पइंसा क्षेत्र के कुंड्रावी गांव में शराबी पति ने शराब के लिए पैसा नहीं देने पर कूचकर पत्नी के सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया। कुंड्रावी गांव निवासी पताली पटेल पुत्र मिठाई लाल मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है।
आरोपित की 32 वर्षीय पत्नी मीना देवी से अक्सर शराब पीने को लेकर कहासुनी होती थी। वहीं शुक्रवार देर रात शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर पति-पत्नी में फिर कहासुनी हो गई। इसी बात से नाराज पति ने कूकर उठाया और पत्नी के सिर पर कई वार कर दिया। इससे पत्नी की मौत हो गई।
परिजनों ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। उधर, मां की मौत से दो बेटों और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने परिजनों से पूछताछ के बाद हत्यारोपित पति की तलाश में लगी है।