MP चुनाव: महिला को रोता देख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाया गले, उनकी आंखें भी हुई नम
मध्य प्रदेश के भितरवार के आंतरी गांव में सोमवार सुबह चुनावी सभा के दौरान वह नजारा भी देखने को मिला जब एक भावुक महिला को चुप कराने के लिए न केवल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उसे गले लगाकर चुप कराना पड़ा। इस दौरान उनकी आंखें भी नम देखी गई। अपने किसी चुनावी दौरे के दौरान पहली बार सिंधिया को इतना भावुक होते हुए किसी ने देखा है। इस वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया भितरवार विधानसभा क्षेत्र के आंतरी गांव में चुनावी सभा करने के लिए पहुंचे। गांव की एक महिला कन्हैया बाई उन्हें सुनने के लिए आई। इसी दौरान वे काफी भावुक हो गई और रोने लगी। सिंधिया ने पहले उन्हें साधारणत: चुप कराने का प्रयास किया। लेकिन उनका रोना बढ़ता गया। सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया और काफी समझाया। जब उनका रोना और बढ़ा तो वे कन्हैया बाई को चुप कराने के लिए जमीन पर बैठ गए।