NZ vs PAK: केन विलियमसन की शानदार वापसी, 1000 रन पूरे कर खास क्लब में मारी एंट्री

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 35वां मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर रचिन रवींद्र ने डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की, लेकिन कॉन्वे जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन मैदान पर उतरे और उन्होंने टीम की पारी को संभालने का काम किया। मैच में केन विलियमसन ने 11 रन बनाते ही विश्व कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। इस दौरान उन्होंने खास क्लब में भी एंट्री मारी।

PAK vs NZ: Kane Williamson ने World Cup में पूरे किए 1000 रन

दरअसल, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमन (Kane Williamson) ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 रन बनाने के साथ विश्व कप में 1000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले कीवी टीम के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

बता दें कि विलियमसन चोटिल होने के चलते काफी समय से बाहर चल रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने मैच में वापसी की और बेंगलुरु में आते ही वह छा गए। विलियमसन ने 25 मैच की 24वीं पारी में विश्व कप के 1000 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने रॉस टेलर को पछाड़ दिया।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे World Cup में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1075- स्टीफन फ्लेमिंग

1005-केन विलियमसन*

1002-रॉस टेलर

995- मार्टिन गर्प्टिल

909- स्कॉट स्टायरिस

इसी तरह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 32 पारियों में विश्व कप में 1075 रन बनाए थे।

विश्व कप में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

19 – डेविड वार्नर/रोहित शर्मा

20 – सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स

21 – विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली

22 – मार्क वॉ / हर्शल गिब्स

23-तिलकरत्ने दिलशान

24 – केन विलियमसन

बता दें कि विश्व कप में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने के मामले में टॉप पर डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा का नाम हैं, जिन्होंने 19 इनिंग में विश्व कप में 1000 रन बना लिए थे। इस मामले में केन विलियमसन ने छठे स्थान पर एंट्री की है, जिन्होंने 24 इनिंग में यह कारनामा किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker