विक्रांत मेसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ने चौथे दिन की जबरदस्त कमाई, जानिए अब तक का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अच्छे कंटेंट की भरमार आ गई है। अक्टूबर के अंत में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं। कंगना रनोट, थलापति विजय और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े कलाकारों की फिल्मों के बीच विक्रांत मेसी की ’12वीं फेल’ अपनी जगह बना पाने में कामयाब रही है।  

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन ही बीते हैं और अभी तक इस मूवी ने अपनी कॉम्पटीटर फिल्म ‘तेजस’ से अच्छा प्रदर्शन किया है। ’12वीं फेल’ का प्रदर्शन उम्मीद से काफी बेहतर है। अब चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। 

’12वीं फेल’ ने किया इतना कलेक्शन

विक्रांत मेसी की ’12वीं फेल’ की ओपनिंग ठंडी रही, लेकिन वीकेंड टेस्ट में ठीकठाक नंबर्स से पास हो गई। शुक्रवार से रविवार तक इसकी कमाई में लगातार बढ़ोतरी होते देखी गई। वहीं, अगर चौथे दिन की बात करें, तो शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है।

‘तेजस’ को टक्कर दे रही ’12वीं फेल’

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की लाइफ पर बनी ’12वीं फेल’ कंगना रनोट की ‘तेजस’ के साथ रिलीज हुई थी। उस फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद लोगों को 12वीं फेल ज्यादा अट्रैक्ट कर रही है। जहां ‘तेजस’ पांच करोड़ भी नहीं कमा पाई है, वहीं ’12वीं फेल’ 10 करोड़ कमाने के करीब पहुंच गई है।

इन फिल्मों के लिए भी बनी खतरा

’12वीं फेल’ दूसरी रिलीज फिल्में ‘गणपत’ और ‘यारियां 2’ को भी कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि, ‘गणपत’ का कलेक्शन 12 करोड़ तक हो गया है, लेकिन बहुत धीमी रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है।

’12वीं फेल’ स्टार कास्ट

फिल्म में विक्रांत मैसी ने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का रोल प्ले किया है। उनके अलावा हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘12वीं फेल’ यूपीएससी एंट्रेस एग्जाम अटैम्ट करने वाले लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है। मनोज यानी कि विक्रांत मैसी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है, लेकिन वह उम्मीद नहीं खोता है। उसके सपने बड़े होते हैं। वह अफसर बनना चाहता है। इसके लिए वो अपनी एजुकेशन जर्नी फिर से शुरू करता है और सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा – यूपीएससी में बैठता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker