इजरायल- हमास के बीच 24वें दिन भी जारी जंग, अब तक 9500 से ज्यादा लोगों की मौत

इजरायल हमास युद्ध का आज 24वां दिन है। दोनों पक्षों से लगातार हमले किए जा रहे हैं। इस युद्ध में अब तक 9500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में मरने वालों की संख्या 8000 पार कर चुकी है। वहीं, 1400 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की भी मौत हो चुकी है।

गाजा में आईडीएफ की बढ़ रही मौजूदगी

गाजा में इरजरायली सैनिकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को सकुशल इजरायल लेने की कोशिश में भी इजरायली सैनिक जुटे हुए हैं।

सोमवार को इजरायल डिफेंस फोर्स (Israel Defense Forces) ने अपने X हैंडल पर लिखा, आईडीएफ का एक ही लक्ष्य है- जीत और हमास का खात्मा। हमास के खिलाफ जनरल स्टाफ के प्रमुख एलटीजी हर्जी हलेवी लगातार आईडीएफ आर्टिलरी कोर के सैनिकों को मजबूत कर रहे हैं।”

वहीं, आज (30 अक्टूबर) को इजरायल डिफेंस फोर्स ने जानकारी दी कि उसने सीरिया में एक  सीरियाई क्षेत्र में सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया। इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि सीरिया की ओर से किए गए हमले की यह जवाबी कार्रवाई है।

लंबी जंग के लिए तैयार इजरायल

यह युद्ध और भी कई दिनों तक चल सकती है, जिसकी तैयारी में इजरायल पूरी तरह जुट चुका है।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ दिनों पहले कहा था,”गाजा की जंग लंबी और यह मुश्किलों से भरी होगी, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। यह हमारी आजादी की दूसरी जंग है। हम अपनी सरजमीं के लिए लड़ रहे हैं। थल,वायु और जमीन के जरिए हमारे सैनिक हमास के खिलाफ जंग लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

बता दें कि फिलहाल पीएम नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है।

दुनिया से मदद की गुहार लगा रहा हमास

इजरायली सैनिकों के हमले से हमास की कमर टूट चुकी है। आतंकी संगठन के एक सीनियर अधिकारी ने दूसरे देशों से युद्ध लड़ने के लिए मदद की गुहार लगाई है। हमास पोलित ब्यूरो के सदस्य मूसा अबू मरजौक ने एक बयान में कहा, “मिस्र को दर्शक नहीं बने रहना चाहिए। हमें उम्मीद है  कि मिस्र जल्द से जल्द गाजा में मदद पहुंचाने के साथ-साथ अपना निर्णायक रुख इख्तियार करेगा।”

बता दें कि रविवार को खाने-पीने की चीजों से भरे तीन दर्जन ट्रक गाजा में दाखिल हुए। हालांकि, यह राहत सामग्री गाजा में फंसे लोगों के लिए काफी कम है।

गाजा में पानी के लिए तरस रहे लोग

इस समय गाजा में हजारों लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। बिजली, पानी, ईंधन, दवा और खानपान की चीजों से जूझ रहे गाजा में लोग दुनिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

गाजा के दूसरे बड़े शहर खान यूनिस में बुरा हाल है। वहां पर कई दिनों से खाद्य सामग्री और पानी की किल्लत है, जहां-तहां रह रहे लोगों को शौचालयों के बाहर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।

नागरिकों और आतंकियों में अंतर- अमेरिका  

युद्ध की वजह से मारे जा रहे निर्दोष नागरिकों को लेकर अमेरिका ने रविवार को एक बार फिर चिंता जाहिर की।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि अमेरिका का मानना है कि इजरायल को गाजा में अपने सैन्य अभियान में फिलिस्तीनी नागरिकों और हमास आतंकवादियों के बीच अंतर करना चाहिए। उन्होंने पीएम नेतन्याहू से इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में निर्दोष लोगों के खिलाफ चरमपंथी यहूदियों की हिंसा पर लगाम लगाने का भी आग्रह किया है।

वहीं, रविवार को पोप फ्रांसिस ने एक बार इस युद्ध को समाप्त करने की अपील की और उन्होंने कहा आतंकी संगठन हमास ने जिन लोगों को बंधन बनाया है, उनकी जल्द रिहाई हो।

आंकड़ों से समझें युद्ध की कहानी

इजराइल में मारे गए लोगों की संख्या

1,400

गाजा में मारे गए फ़िलिस्तीनियों की संख्या

8,005

वेस्ट बैंक में मारे गए फ़िलिस्तीनियों की संख्या

116

घायल हुए इजराइली नागरिकों की संख्या

5,431

गाजा में घायल हुए फलस्तीनियों की संख्या

20,242

वेस्ट बैंक में घायल हुए फलस्तीनियों की संख्या

2,000

विस्थापित इजरायली नागरिकों की संख्या

250,000

गाजा में विस्थापित फलस्तीनियों की संख्या

14 लाख

गाजा में सैनिकों और नागरिकों को बंधक बनाया जा रहा है

239

बंधकों को रिहा किया गया

4

सहायता ट्रकों को गाजा में प्रवेश दिया गया

117

गाजा में आवासीय इकाइयां नष्ट हो गईं

27,781

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker