श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे PM मोदी, रघुवीर मंदिर में की पूजा अर्चना, देंखे वीडियो…
चित्रकूट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे हैं। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेलीपैड पर पीएम का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री जानकी कुंड परिसर के भीतर बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। हॉस्पिटल का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री रघुवीर मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम ने सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। वह इसी परिसर में स्थित श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तकालय में भी गए।
नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ
प्रधानमंत्री यहां से जानकी कुंड परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर पहुंचे और ट्रस्ट के प्रथम चेयरमैन मफतलाल की 100वीं जन्म वर्षगांठ पर उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद उन्होंने नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया। पीएम दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर कार से विद्याधाम स्टेडियम में बनाए गए पंडाल में लोगों को संबोधित किया। तीन बजकर 15 मिनट पर उनकी कार तुलसीपीठ (कांच मंदिर) पहुंचेगी।