कैराना में मोबाइल और कैश लूट कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल
कैराना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने तीन दिन पहले ही हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घायल बदमाशों को कैराना सीएचसी में भर्ती कराया है।
बदमाशों के कब्जे से लूटी गई नकदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ। मंगलवार की देर रात थानाभवन निवासी पानीपत से बाइक पर सवार होकर आ रहा था। इस दौरान कैराना बाइपास पर खडे दो युवकों ने रिजवान से लिफ्ट ली तथा मन्नामाजरा के पास आकर बाइक रुकवाकर मोबाइल और नगदी लूट ली और फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के राजफाश को तीन टीमों का गठन किया था। शुक्रवार की अल सुबह कैराना पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश लूट करने के लिए कंडेला रोड पर खड़े हैं। सूचना पर कैराना कोतवाली पुलिस पहुंची और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगलों की ओर दौड़ने लगे। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए।
कैराना कोतवाली पुलिस ने घायल बदमाशों को कैराना सीएचसी में भर्ती कराया। बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, 5500 रूपये, दो तमंचे व अन्य सामान बरामद किया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम उस्मान पुत्र मकसूद निवासी बरनावी व रिजवान पुत्र असरफ निवासी रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली बताया।