इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए केला
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – ऐसा कौन सा जानवर है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब 1 – समुंद्र घोंघा एक ऐसा जीव है जो तीन साल तक सोता है.
सवाल 2 – दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान किस देश में है?
जवाब 2 – दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान भारत में है.
सवाल 3 – कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए?
जवाब 3 – केला खाने से अस्थमा और ब्रोकाइटिस की दिक्कत हो सकती है. केला आपकी एलर्जी को और ज्यादा बढ़ा सकता है.
सवाल 4 – एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है?
जवाब 4 – एक केला एक रोटी के बराबर होता है.
सवाल 5 – केले की तासीर क्या होती है?
जवाब 5 – आयुर्वेद के अनुसार केले की तासीर भी ठंडी होती है और इसे खाने से बलगम बनता है.
सवाल 6 – केले में कितनी ताकत होती है?
जवाब 6 – इसमें विटामिन बी-6 पाया जाता है. जो कि शरीर की ताकत के साथ दीमाग की ताकत भी बढ़ाने का काम करता है.
सवाल 7 – टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?
जवाब 7 – बनाना शेक बनाकर सभी में बराबर – बराबर बांट सकते हैं.
सवाल 8 – जानवर में सबसे तेज नजर किसकी होती है?
जवाब 8 – सबसे तेज होती है पेरग्रिन बाज की नजर. यह बाज प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है.
सवाल 9 – भारत के किस नगर में सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है?
जवाब 9 – दरअसल, अहमदाबाद में भारत का सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है.