मोदी ने अहमदनगर में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साई बाबा समाधि मंदिर (Shri Saibaba Samadhi Temple) में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
पांच दशक का इंतजार आज हुआ पूराः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पांच दशक से इस निलवंडे बांध का इंतजार आज पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि शिरडी मंदिर में दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिरडी मंदिर में आज जिन भी योजनाओं का लोकार्पण या फिर शिलान्यास हुआ है इससे दर्शन कतार परिसर के पूरा होने से देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बहुत आसानी होगी।
आज यहां साई बाबा के आशीर्वाद से 7,500 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। महाराष्ट्र को 5 दशकों जिस निलवंडे बांध का इंतजार था आज वे काम भी पूरा हुआ है।
पीएम मोदी ने शिरडी मंदिर में दर्शन कतार परिसर का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने शिरडी मंदिर में दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन किया, जो एसी क्लॉक रूम, शौचालय, बुकिंग और प्रसाद काउंटर से सुसज्जित है। उन्होंने इस दौरान अहमदनगर सिविल अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की भी आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कुर्दुवाड़ी-लातूर रोड रेलवे लाइन (186 किमी) और जलगांव को भुसावल से जोड़ने वाली 2 रेल लाइनों के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया।
7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी शिरडी में एक सार्वजनिक रैली में भाग ले रहे हैं, जहां वह करीब 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी ने निलवंडे बांध का किया जल पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदनगर में निलवंडे बांध (Nilwande Dam) का जल पूजन किया। साथा ही साथ उन्होंने बांध के नहर नेटवर्क को भी राष्ट्र को समर्पित किया। वह थोड़ी देर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार ने शिरडी में छत्रपति शिवाजी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और परियोजनाओं का आधारशिला भी रखेंगे।