NCERT मुद्दे पर जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कही यह बात
राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों में इंडिया की जगह अब भारत लिखे जाने के फैसले को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है। इस बीच नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एनसीईआरटी को क्या राइट है कि देश का नाम क्या हो?
नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री अगर इंडिया को भारत करना चाहते हैं तो सदन में बिल लाना चाहिए। वहीं जब पत्रकारों के ने राम मंदिर के मुद्दे पर सवाल किया तो अशोक चौधरी ने कहा कि बकरी के साथ जो बच्चा सो रहा है उसे राम मंदिर से क्या मतलब? रोजगार और महंगाई पर बात करने की जगह सरकार यही सब कर रही है।
गौरतलब है कि एनसीईआरटी की पुस्तकों में संशोधन किए जाने को लेकर हाईलेवल कमेटी की ओर से सिफारिशें की गईं हैं। इसमें स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है। इस पर विपक्ष के कई दलों के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।