छत्तीसगढ़ के रायपुर में बनाया गया अनोखा रावण का पुतला, देंखे वीडियो…

आज रामनवमी है और कल यानी मंगलवार को दशहरा का त्यौहार मनाया जाएगा। विजयदशमी के अवसर पर देश के कई शहरों में रावण का पुतला जलाया जाता है। इस दौरान रावण के पुतले को अलग-अलग अवतार में तैयार किया जाता है।

ऐसा ही एक अवतार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देखने को मिला है। यहां एक साइबर रावण पुतला बनाया गया है। रायपुर पुलिस ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि विभिन्न साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक साइबर रावण का पुतला तैयार किया गया है।

‘मैं हूं साइबर रावण’

समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि साइबर रावण के पुतले पर कई चीजें लिखी हुई है। जैसे- ‘तुम्हारी अज्ञानता मेरी ताकत, मैं हूं साइबर रावण’।

रावण के दस सिर वाले पुतले पर सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल का भी जिक्र किया गया है। रावण के दस सिर पर टेलिग्राम- लाइक, शेयर टास्क फ्रॉड, ओएलएक्स आर्मी फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, लोन एपीपी फ्रॉड, ,साइबर ऑनलाइन फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन (न्यूड वीडियो फ्रॉड कॉल) जैसे साइबर अपराध का विवरण किया गया है। रावण के पुतले पर एक संदेश भी लिखा है, जो कहता है – ‘साइबर जागरुकता ही एक उपाय जो साइबर रावण को खत्म कर सकता है।’

साइबर धोखाधड़ी से जागरूक करने की कोशिश 

रायपुर एएसपी पीतांबर सिंह पटेल ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कहा ‘हमने लोगों को विभिन्न प्रकार के साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करने की कोशिश की है। अब, दशहरे के दौरान, बड़ी संख्या में लोग रावण देखने आते हैं, इसलिए जागरूकता फैलाने के इस अवसर का उपयोग करने के लिए, हमने साइबर रावण बनाया है। इसके माध्यम से हम यह संदेश फैलाना चाहते हैं कि साइबर धोखाधड़ी का शिकार न होने का एकमात्र तरीका साइबर जागरूकता ही है।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker