दिल्ली मेट्रो में मुंह में कुल्ला करने के बाद कपल की एक और वीडियो हुई वायरल
दिल्ली मेट्रो के अंदर हाल ही में एक कपल को एक-दूसरे के मुंह में कुल्ला फेंकते हुए देखा गया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी थीं। अब इस कपल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। अब यह कपल कुछ ऐसा ही दूध के साथ करता नजर आया है। नये वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की अपना सिर रखकर युवक के पैर पर सोई है। युवक दूध का पैकेट फाड़कर उसमें से थोड़ा दूध युवती के मुंह में डालता है और फिर एक चम्मच से यह दूध वो युवती के मुंह से निकाल अपने मुंह में डालता है।वीडियो में नजर आ रहा है कि यह कपल ऐसी हककत सड़क पर कर रहा है। यह भी नजर आ रहा है कि कई लोग इस दौरान वहां सड़क से गुजर रहे हैं और इस कपल को लोग नजरअंदाज कर रहे हैं।
यह युवक हंसते हुए युवती के मुंह से चम्मच डाल दूध निकाल रहा है और अपने मुंह में डाल रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिकिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘जिस दिन डाइटिंग करनी हो इनका वीडियो देख लो। खाने-पीने से अपने आप नफरत हो जाएगी।’ स्मित इटालिया नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सार मूड खराब कर दिया।’ एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, ‘ये दोनों कोरोना को वापस ला कर ही रहेंगे।’
याद दिला दें कि इससे पहले अक्टूबर के महीने में इसी कपल का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नजर आ रहा था कि यह कपल एक-दूसरे के मुंह में कोल्ड ड्रिंक से कुल्ला कर रहे हैं। इस दौरान कई यात्री दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते भी नजर आए थे। इस वीडियो को देखने के बाद भी लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रयाएं दी थी।