बिग बॉस 17: कंगना रनौत के सामने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने किया लिपलॉक
सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का हालिया एपिसोड बेहद दिलचस्प रहा। इस सीजन का पहला वीकेंड का वार होने की वजह से एपिसोड दर्शकों के लिए खास बन गया। सलमान खान ने एंटरटेनमेंट का पूरा तड़का लगाया।
बिग बॉस 17 में रविवार को कुछ सेलेब्स भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे। जिन्होंने घरवालों को मजेदार टास्क भी दिए। इस दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक कदम आगे निकल गए।
सलमान के शो में पहुंची कंगना
बिग बॉस 17 में कंगना रनोट अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। शो में उन्होंने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की। इसके अलावा बिग बॉस 17 के घर में भी एंट्री की। जहां एक्ट्रेस ने कंटेस्टेंट्स को कुछ टास्क भी दिए।
अंकिता और विक्की ने किया लिपलॉक
कंगना रनोट ने बिग बॉस 17 के कपल यानी अंकिता लोखंडे- विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा- नील भट्ट को डांस करके अपनी केमिस्ट्री दिखाने के लिए कहा। अंकिता और विक्की इस टास्क में पहले मैदान में उतरे। दोनों ने अपने सिजलिंग डांस से आग लगा दी और दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली, लेकिन सबसे सरप्राइजिंग अंत था, क्योंकि डांस के बीच अंकिता ने अचानक विक्की का चेहरे को पकड़ा उन्हें लिप किस किया।
नील- ऐश्वर्या से आगे निकले अंकिता- विक्की
बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में दोनों कपल के बीच एक मुकाबला भी करवाया। सलमान खान ने घरवालों से अंकिता लोखंडे- विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा- नील भट्ट के बीच अपने फेवरेट कपल को चुनने के लिए कहा। इस टास्क को अंकिता और विक्की ने जीत लिया। रिंकू धवन, खानजादी और जिगना वोरा ने नील और ऐश्वर्या को चुना। इसके अलावा बाकी सभी घरवालों ने अंकिता और विक्की के लिए वोट किया।