पश्चिम चंपारण में ततैया के काटने से पिता-पुत्र समेत चार घायल, बड़े बेटे की मौत

भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में ततैया (हड्डा) के काटने से पिता-पुत्र समेत चार लोग जख्मी हो गए। वहीं बड़े बेटे की मौत हो गई। मृतक की पहचान 8 वर्षीय जयगुरु साह के रूप में हुई है।

मंगलवार की दोपहर अमित साह अपने दोनों बेटों और भांजी को बाइक से गांव के बाहर खलिहान के पास घुमाने के लिए ले जा रहे थे। वर्षा की वजह से सड़क के किनारे पेड़ पर लगा ततैया का खोपा (घर) टूटकर गिरा था।

ततैया ने 200 मीटर तक किया पीछा

आशंका व्यक्त की जा रही कि ततैया के खोपे पर बाइक का पहिया चढ़ गया। उसके बाद ततैया ने हमला कर दिया। बाइक पर सवार चारों को काटने लगीं। अमित बाइक लेकर घर की ओर भागे। करीब 200 मीटर तक ततैया के झुंड ने पीछा कर काटा।

प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

पीछे बैठे जयगुरु को सबसे अधिक काटा। स्थानीय स्तर पर घरेलू उपचार किया गया। बुखार अधिक होने और शरीर पीला पड़ने के बाद बुधवार की सुबह चारों को इनरवा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार की शाम में जयगुरु की मौत हो गई।

ब्लड में हुए इन्फेक्शन ने ले ली जान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार चौधरी का कहना है कि अधिक संख्या में काटने पर ततैया अपना बहुत सारा जहर आदमी के शरीर में डाल देती है। इससे ब्लड में इन्फेक्शन हो जाता है। शरीर का तापमान बढ़ जाता है। शरीर में अकड़न व लकवा हो जाता है। ज्यादा इन्फेक्शन होने पर कभी-कभी इंसान की मौत भी हो जाती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker