बिग बॉस 17: आर्यन खान की वकील सना रईस की बढ़ी मुश्किल, इस वजह से शिकायत हुई दर्ज

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 को शुरू हुए अभी 1 हफ्ता भी नहीं हुआ है, लेकिन कंटेस्टेंट्स को लेकर बवाल हुए पड़े हैं। इस बार कंटेस्टेंट्स अलग-अलग फिल्ड से हैं। कोई टीवी स्टार है तो कोई यूट्यूबर, गेमर और वकील भी। हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी वकील सना रईस खान भी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं। सना, शाहरुख खान के बेटे आर्यन की वकील भी थीं। लेकिन अब सना खुद मुश्किल में फंस गई हैं। सना पर जो मुसीबत आई है वो उनके प्रोफेशन की वजह से आ रही है।

सना ने तोड़ा कोई नियम
दरअसल, सना के शो में पार्टिसिपेट करने पर वकील आशुतोष दुबे ने आपत्ति जताई है और कहा कि यह बार काउंसिल द्वारा नियमों का उल्लंघन है। आशुतोष ने पोस्ट किया, ‘मैंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है कि वकील सना रईस खान ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17′ में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया है जो बार काउंसिल के नियमों का उल्लंघन है।’

बार काउंसिल ऑफ इंडिया रूल्स के नियम 47 से 52 के अनुसार, वकील किसी दूसरे एम्प्लॉयमेंट के जरिए कमाई नहीं कर सकते। इसके अलावा 1961 की धारा 49(1)(सी) के तहत प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को अन्य क्षेत्र में फुल टाइम एम्प्लॉयमेंट से प्रतिबंधित करती है।”

सना को लेकर दर्शकों की राय

सना जब शो में आईं तो उन्होंने दिमाग वाला मकान चुना। हालांकि दर्शकों को लगता है कि सना शो में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। वह कम इंट्रेस्टेड दिखती हैं तो देखते हैं अब सना इस मुसीबत में फंसने की वजह से कहीं शो ना छोड़ दें।

मनस्वी ममगई की जगह आईं

रिपोर्ट्स की मानें तो मनस्वी ममगई पहले शो में बतौर कंटेस्टेंट आने वाली थीं। लेकिन प्रीमियर से 1 दिन पहले मनस्वी ममगई ने शो से बैकआउट कर दिया। इस खबर से मेकर्स को बड़ा झटका लगा और इसके बाद वह सना को लेकर आए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker