झूठ बोलकर उम्र से बड़े व्यक्ति से युवती का कराया विवाह, ससुरालवालों पर उत्पीड़न का लगा आरोप
झूठ बोलकर उम्र से बड़े और पहले से विवाहिता व्यक्ति से युवती का विवाह करा दिया गया। मामला महिला हेल्प लाइन में पहुंचा तो पति उसे अलग रखने लगा। साथ ही उसे कई दिन तक भूखा रखकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित ससुरालियों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, सामिया लेक सिटी निवासी जसमीत कौर ने सौंपी तहरीर में कहा है कि उसने महिला हेल्प डेस्क में पति कौशलगंज दरियाफार्म बिलासपुर निवासी
समझौते के बाद पति ने अलग कमरे में रखा
सरबजीत सिंह भुल्लर पुत्र गुरमुख सिंह व सास गुरमीत कौर, ननद रमनदीप कौर के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके आधार पर महिला हेल्प डेस्क में उसके पति को समझाकर समझौता कराया गया था। समझौते के बाद उसके पति ने किराए के कमरे में उसे रखा लेकिन कोई सामान नहीं दिया।
वह जमीन पर ही बिस्तर पर सोती थी और कई दिन तक भूखी रही। उसे असुविधाओं में रखा गया और मानसिक तथा शारीरिक शोषण किया गया। कई दिन तक बिना खाए रहने से वह बीमार रहने लगी, इस दौरान वह अपने भाई के किराए के मकान में गई और खाना खाकर आई। 25 मई 2023 को परेशान होकर वह अपने मायके चली आई तो पति ने कमरा खाली कर कमरा छोड़ दिया। तब से वह मायके में रह रही है।
झूठ बोलकर शादी कराने का आरोप
जसमीत कौर का आरोप है कि सरबजीत सिंह से उसकी शादी बिचौलिए और उसके स्वजन ने झूठ बोलकर कराई गई। शादी के बाद सास और ननद उससे नौकरानी जैसा व्यवहार करने लगे। दोनों के बहकाने पर पति उससे गालीगलौज करते थे।
बिचौलिए के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बताया कि बाद में उसे पता चला कि सरबजीत की पहले भी शादी हो चुकी है और उसकी एक बेटी भी है। पीड़िता ने पति, सास, ननद और बिचौलिए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसआइ कमाल खान ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।