INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बिहार में हो सकता है घमासान, तेजस्वी यादव ने कही यह बात
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन के अंदर घमासान मचने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच आरजेडी सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को स्पष्ट किया कि विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। पहले विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारा हो गया तो लोकसभा इलेक्शन में भी हो जाएगा।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को विधान परिषद में जेडीयू एमएलसी राज्यवर्धन आजाद के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने जाति गणना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि पूरे देश में जातीय जनगणना हो। उन्होंने बिहार के जातिगत सर्वे का विरोध करने वालों पर भी हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जो सर्वे हुआ उसके आंकड़े वैज्ञानिक तरीके से जुटाए गए, इसलिए किसी के कुछ बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
महागठबंधन में टूट के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं। हमारी सरकार जनता की सेवा के लिए काम कर रही है। रोजगार पर अच्छा काम हो रहा है। बीजेपी शासित एक राज्य बता दीजिए जहां लाखों की संख्या में नौकरियां निकली हो। आशा वर्कर, विकास मित्र समेत अन्य कर्मियों का मानदेय बढ़ाया। हर एक काम समय पर कर रहे हैं। इससे बीजेपी में बेचैनी बढ़ रही है। अमित शाह या मोदी 365 दिन यहां रहेंगे तो महागठबंधन का मुकाबला नहीं कर सकते हैं।
सीट बंटवारे पर होगी गुत्थमगुत्थी?
तेजस्वी यादव से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों में खींचतान होने वाली है और आरजेडी के अंदर भी कई दिग्गजों को निराशा हाथ लगने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में कहीं कोई कठिनाई नहीं है। 2015 में विधानसभा में जब ज्यादा सीटें थीं, तब भी आसानी से गठबंधन में बात बन गई थी। अब तो लोकसभा चुनाव में सिर्फ 40 सीटें हैं।
उन्होंने एनडीए में शामिल हुए दलों पर तंज कसते हुए कहा कि दिक्कत तो वहां होने वाली है। जो लोग कूद-कूदकर गए हैं या जिन्हें ले जाया गया, वहां कौन किसको क्या करेगा, उसपर बात करनी चाहिए।