शुरुआती कारोबार में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आई तेजी, Q2 में इतने करोड़ रहा प्रॉफिट
मगंलवार 17 अक्टूबर को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने शेयर के तेजी देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक शुरुआती करोबार में कंपनी का शेयर 1 प्रतिशत यानी 2.25 रुपये चढ़कर 227.05 पर ट्रेड कर रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्री की एनबीएफसी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने कल ही अपने पहले वित्तीय नतीजों को जारी कर यह बताया था कि कंपनी को सितंबर तिमाही में 668 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है।
जेएफएसएल का शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद यह पहला वित्तीय नतीजा है। आपको बता दें कि जेएफएसएल 21 अगस्त को मार्केट में लिस्ट हुआ था। कंपनी को यह मुनाफा परिचालन से हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्री से डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल का प्लान अब कंज्यूमर फाइनांस, एसेट मैनेजमेंट और इंश्योरेंस में शामिल होना है।
कितना रहा कंपनी का रेवेन्यू?
सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 608 करोड़ रुपये रहा, जो क्रमिक (sequential) तिमाही से 47 प्रतिशत अधिक है।
दूसरी तिमाही में ब्याज आय कम होकर 186 करोड़ रुपये रही, जो एक तिमाही पहले 202 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही में जेएफएसएल का डिविडेंड आय 217 करोड़ रुपये रहा जो जून तिमाही में शून्य था।
33 प्रतिशत बढ़ा खर्च
नई कंपनी में कर्मचारियों की बहाली करने से जेएफएसएल का कुल खर्च तिमाही-दर-तिमाही 33 प्रतिशत बढ़कर 71 करोड़ रुपये हो गया।
जियो फाइनेंशियल ने आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व कार्यकारी एआर गणेश ( AR Ganesh) को जेएफएसएल का चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) नियुक्त किया है।