महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 16 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने शनिवार को 16 लाख रुपये के इनामी नक्सली (48 वर्षीय) को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गढ़चिरौली में महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के पास कट्टर नक्सली चैनूराम उर्फ सुक्कू वट्टे कोर्सा की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जहां वह जरावंडी और पेंडारी चौकियों पर पुलिस दलों की गतिविधियों पर नजर रख रहा था।
उन्होंने कहा, गुप्त सूचना के आधार पर सी-60 गढ़चिरौली के कर्मियों द्वारा जरावंडी से सोहगांव जाने वाली सड़क पर एक ऑपरेशन की योजना बनाई गई और कोरसा को पकड़ लिया गया। अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के टेकामेटा का निवासी कोर्सा इस साल मार्च में हिक्कर में गोलीबारी, सात अन्य मुठभेड़ों और एक हत्या में शामिल था।
उन्होंने कहा, नवंबर 2016 में उन्होंने माड आपूर्ति टीम में एक डिविजनल कमेटी सदस्य के रूप में शुरुआत की और बाद में उन्हें टीम का डिप्टी कमांडर बनाया गया। अधिकारी ने कहा, महाराष्ट्र सरकार ने कोर्सा पर 16 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
अधिकारी ने कहा कि गढ़चिरौली पुलिस द्वारा चलाए गए सघन अभियान के कारण जनवरी 2022 से अब तक 71 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने सक्रिय माओवादी कैडरों से हिंसा का रास्ता छोड़ने और सम्मान के साथ अपना जीवन जीने के लिए आत्मसमर्पण करने की अपील की है।