भोजपुर में भूमि विवाद में रिटायर्ड सूबेदार को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजरागंज ओपी अन्तर्गत चौरसनी गांव में शनिवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर हथियारबंद आरोपियों ने एक रिटायर्ड सूबेदार को गोली मार दी। हमले में घायल सेवानिवृत्त सूबेदार 60 वर्षीय रामाधार सिंह चौरसनी गांव निवासी सीताराम सिंह के पुत्र हैं।

बताया गया है कि गोली पेट में लगी। इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में घायल को भर्ती कराया गया। घटना के मूल में पूर्व दुश्मनी और खेत जोतने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है।

मारपीट में जख्मी दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय राम निवास सिंह एवं 35 वर्षीय जुगेश्वर सिंह को चोटें आई हैं। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी से पूरी जानकारी ली।

खेत जोतने के दौरान उपजा विवाद

इधर, रिटायर्ड सूबेदार ने बताया कि आरोपी पक्ष से दो वर्षों से 15 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार की सुबह बधार में गए थे।

इस दौरान आरोपित पक्ष के लोग हथियार से लैस होकर पहले से घात लगाए बैठे हुए थे। जैसे ही वे वहां पहुंचे तो उन पर फायरिंग कर दी गई। इस दौरान उन्हें पेट में गोली लग गई।

इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

15 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद

हालांकि, स्वजन उन्हें पटना नहीं ले जाकर आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। दूसरी ओर मारपीट में जख्मी दूसरे पक्ष के राम निवास ने बताया कि गांव के ही रामाधार सिंह से दो वर्षों से 15 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

उपरोक्त जमीन का वे एवं रामाधार सिंह दोनों ने एग्रीमेंट कराया है। इसको लेकर आरोप है कि रामाधार सिंह के द्वारा बोला जा रहा था कि जमीन को लेकर पांच लाख रुपये दिए हैं, मुझे मेरे पैसे दे दो।

शनिवार सुबह जब वे बधार में खेत जोत रहे थे, तभी रामाधार सिंह अपने अन्य लोगों के साथ वहां आ गए और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान वह दोनों जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

अस्पताल में ऑपरेशन कर निकाली गई गोली

इधर, गोली से जख्मी रिटायर्ड सूबेदार का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी बुजुर्ग को गोली पेट में लगी थी।

गोली लगने से उनका खून काफी बह गया था। ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है। अभी मरीज की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

इधर, ओपी प्रभारी हरि प्रसाद ने बताया कि यह घटना पूर्व दुश्मनी और भूमि विवाद में घटित हुई है। दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker