जियो के इस प्लान में मिलता है साल भर के डेटा का फायदा, जानिए पूरी डिटेल
भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स है, जिसमें से एक जियो भी है। ये अपने यूजर्स के लिए कई प्लान से लाता है। इसमें मंथली और तीन महीने वाले प्लान आते हैं, लेकिन कंपनियां कुछ ऐसे भी प्लान देती है, जो साल भर की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
इसके अलावा कंपनी अन्य डेटा ऑन पैक भी देती है, जो डेटा के खत्म होने की स्थिति में काम आते हैं। हालांकि ये डेटा ऐड ऑन प्लान कम समय के लिए आते हैं, जिसमें केवल डेटा की सुविधा मिलती है।
मगर रिलायंस जियो के पास एक ऐसा डेटा प्लान है, जो 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। आइये इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Reliance Jio का 2,787 रुपये डेटा प्लान
- बता दें कि यह रिलायंस जियो का एनुअल डेटा ऐड-ऑन प्लान है, जिसकी कीमत 2,787 रुपये है। इसमें आपको 1 साल की वैलिडिटी मिलती है।
- ये डेटा ऐड-ऑन प्लान पूरे 365 दिनों के लिए डेली 2GB डेटा की सुविधा देता है। यानी कि आपको इस प्लान के साथ कुल 730GB डेटा की सुविधा मिलती है। डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है।
- बता दें कि इस प्लान में आपको कॉलिंग, SMS, ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसा कोई भी फायदा नही मिलता है। साथ ही इसके उपयोग के लिए आपके नंबर पर एक बेसिक प्लान का होना जरूरी है।
2,999 प्रीपेड प्लान
- जैसा कि हम जानते हैं कि ये एक ऐड ऑन प्लान है तो इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे।
- ऐसे में रिलायंस का एक सालाना प्लान है , जिनकी कीमत 2,999 रुपये है। ये प्रीपेड प्लान एक सही विकल्प होगा, क्योंकि इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, डेली 100 SMS और 1.5 जीबी डेली डेटा की सुविधा मिलता है।
- इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ 5G की सुविधा देती है।