बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – बताएं भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?
जवाब 1 – बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु भी बाघ (Tiger) है.
सवाल 2 – बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?
जवाब 2 – दरअसल, जिराफ वो इकलौता ऐसा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है.
सवाल 3 – क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब 3 – बता दें कि वो शब्द है ‘गुलाब जामुन’, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं.
सवाल 4 – भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा बारिश होती है?
जवाब 4 – भारत के मेघालय में सबसे ज्यादा बारिश होती है.
सवाल 5- मैगी खाने से आपके शरीर का कौन सा अंग खराब हो सकता है?
जवाब 5- लीवर मैगी खाने से खराब हो सकता है.
सवाल 6 – आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 6 – दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है.
सवाल 7 – आखिर वो कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?
जवाब 7 – दरअसल, वो चीज है ‘चायपत्ती’ (Tea), जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.
सवाल 8 – ऐसा कौनसा शब्द है जो कुंवारी लड़की नहीं बोल सकती?
जवाब 8 – ‘सासू मां’ वह शब्द है, जो कुंवारी लड़की नहीं बोल सकतीं.