यूपी सरकार इतने लाख रुपये देकर लोगों का करेगी गौरव सम्मान, पढ़ें पूरी खबर…

यूपी सरकार के संस्कृति निदेशालय ने गौरव सम्मान 2023-24 की घोषणा कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक है। बता दें कि यूपी गौरव सम्मान के तहत प्रसिद्ध लोगों को 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र, ताम्रपत्र और मोमेंटो भेंट स्वरूप दिया जाता है। दरअसल यूपी की बीजेपी सरकार ने सपा सरकार के यशभारती सम्मान की तर्ज पर यूपी गौरव सम्मान को इसी साल लेकर आई। इसके लिए 50 लाख रुपये की धनराशि भी जारी की गई।

कौन कर सकता है उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए आवेदन, पात्रता

यूपी गौरव सम्मान योजना के तहत देश-विदेश में प्रसिद्ध लोग इस आवेदन कर सकते हैं। आवेदक विभिन्न विधाओं या कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ण कार्य किया हो। जैसे कला एवं संस्कृति, कृषि, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण, ग्राम्य विकास समेत अन्य क्षेत्रों मे व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापति किए हों। हालांकि राज्य सरकार या केंद्र सरकार से पूर्व किसी राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कारों से सम्मानित विभूतियों को गौरव सम्मान योजना की पात्रता की परिधि में नहीं रखा जाएगा। खास बात यह है कि इस योजना के लिए केवल यूपी के ही लोग आवेदन कर सकते हैं। 

कैसे करें उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए आवेदन- अप्लाई करने का तरीका

यूपी गौरव सम्मान का आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से होता है।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको संस्कृति निदेशालय की साइट https://upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman पर जाना होगा।
यहां ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी को भर दें।
अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें ऐसे में आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker