छोटे शहरों से सबसे ज्यादा आए Flipkart के ऑर्डर, स्मार्टफोन से लेकर लाइफस्टाइल प्रोडक्ट मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
त्यौहारी सीजन शुरू होते ही लगभग सभी ई कॉमर्स साइट अपने कस्टमर्स के लिए अपने मेगा सेल को शुरू करती है। इस सेल में आपको इलेंक्ट्रॉनिक आइटम्स, स्मार्टफोन, होम एप्लायसेंस जैसे बहुत से प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट मिलता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए फ्लिपकार्ट ने भी अपने मेगा सेल की शुरुआत कर दी।
जी हां फ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डे सेल’ 8 अक्टूबर से शुरू हो गई है, हालांकि प्लस मेंबर्स के लिए एक दिन पहले ही सेल को ओपन कर दिया गया था। इस सेल के पहले दिन छोटे शहरों का दबदबा रहा। बता दें कि पहले दिन की सेल में 60 प्रतिशत आर्डर गैर-महानगरों या छोटे शहरों से आए।
सबसे अधिक आर्डर हुए मोबाइल फोन
इस सेल में सबसे अधिक आर्डर मोबाइल फोन, डिवाइस और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के लिए थे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बाजार में लाइफस्टाइल प्रोडक्ट विक्रेताओं ने त्योहार से पहले की अवधि की तुलना में दिए गए आर्डर की संख्या में 10 गुना वृद्धि देखी।
फर्नीचर के आर्डर में बढ़ोतरी
इसके बाद फर्नीचर में आठ गुना और इलेक्ट्रानिक्स मेंसात गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने सात अक्टूबर के सेल के आंकड़ों का हवाला देते हुए बयान में कहा गया कि 60 प्रतिशत से अधिक आर्डर पहली, दूसरी और तीसरी कटैगरी के शहरों से दिए गए थे।
प्रीमियम यूजर्स ने किए आर्डर
बता दें क सात अक्टूबर को शुरू हुई ‘सेल’ के पहले दिन कंपनी के पोर्टल पर 9.1 करोड़ लोग आए। हालांकि फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा खरीदार बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद से आए। इसके बाद मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई और गुरुग्राम का स्थान रहा।
मगर दिलचस्प बात यह है कि, हिसार, लखनऊ और पटना भी उन टॉप शहरों में शामिल थे, जहां त्योहारी सीजन में खरीदारों द्वारा दिए गए आर्डर मेंबढ़ोतरी देखी गई।