दिल्ली: साउथ एक्सटेंशन में 55 साल के शख्स ने नाबालिग से की छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
साउथ एक्सटेंशन में एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि साउथ एक्सटेंशन से एक व्यक्ति द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम को मौके पर रवाना किया गया, जहां टीम को कॉल करने वाला व्यक्ति, पीड़िता और आरोपित मौजूद था।
गलत तरीके से छूने का है आरोप
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 55 वर्षीय सुंदर लाल के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपी पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। पीड़िता को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के एक परामर्शदाता द्वारा परामर्श भी प्रदान किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने काउंसलर और अपने माता-पिता की मौजूदगी में पुलिस को शिकायत सौंपी।
IPC की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज: पुलिस
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।