पटना में पानी की टंकी में डूबने से दो मजदूरों के मौत
राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके के मयूअर लेन के पास निर्माणाधीन मकान में शनिवार की सुबह टंकी की शटरिंग खोलने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। पैर फिसलने से दो मजदूर पानी से भरी टंकी में जा गिरे। और फिर दम घुटने से दोनों से मौत हो गई। जब तक लोगों ने दोनों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया। तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे।
मृतकों की पहचान वैशाली जिले के राजापाकर के रहने वाले 23 साल के भगिंदर राय और नरेश राय के रूप में हुई है। जिस टंकी में दोनों मजदूर गिरे वो करीब 10 फीट गहरी थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जब एक मजदूर फिसल कर टंकी में जा गिरा। तो उसे बचाने के प्रयास में दूसरा मजदूर भी टंकी में उतर गया। और फिर वो भी हादसे का शिकार हो गया।
फिलहाल दोनों मजदूर के शवों को पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस ने एनमसीएच भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र की है। जहां एक नवनिर्मित मकान में काम चल रहा था। इस मामले में मकान मालिक से पुलिस पूछताछ कर सकती है। फिलहाल आस-पास के इलाके में हादसे के चर्चा तेज है।