जाति गणना पर नाराज जदयू MP को BJP का मिला साथ, नीतीश कुमार और लालू यादव पर लगाया बड़ा आरोप

बिहार मे जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सियासत तेज है। आंकड़ों से अपनी ही सरकार का नाराज जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू को विपक्षी बीजेपी का साथ मिल रहा है। पिंटू की पार्टी के मंत्री संजय झा उन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो बीजेपी का कहना है कि जेडीयू सांसद का स्टैंड सही है। भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने जातीय गणना रिपोर्ट को लेकर नीतीश कुमार और लालू यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। 

बीजेपी नेताअरविंद सिंह ने कहा कि विपक्षी क्या अब जेडीयू के नेता भी नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा कराए गए जातीय गणना की रिपोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन वह गलत नहीं कह रहे हैं। सांसद सुनील पिंटू ने ठीक कहा कि सरकार ने तेली साहू समाज को ठगने का काम किया गया। इतना ही नहीं सरकार ने  बिहार की सभी छोटी-छोटी जातियों को ठगने का काम किया गया है। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि जातीय गणना रिपोर्ट के आंकड़े पूरी तरह गलत हैं। लेकिन लालू यादव के प्रभाव में सीएम नीतीश कुमार इसे ठीक कह रहे हैं। हालत यह है कि सीएम लालू यादव की चरणवंदना में लगे हुए हैं।

बीजेपी के आरोप पर राजद ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अब कुछ लोग तरह-तरह के सवाल उठाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। आंकड़ों पर सवाल उठाकर जो सच्चाई सामने आई है उसको झूठ साबित करने की कोशिश की जा रही है ताकि जातीय गणना को लेकर अपनी राजनीति जारी रख सके।  उन्होने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार ने यह काम करवा करके मिसाल पेश किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से देश भर में जातिगत गणना कराने की मांग की।

दरअसल जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय गणना की ताजा रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा है कि तेली साहू समाज की सही तादाद नहीं बताई गई है। इसकी आबादी 2.81 % बताई गई है जो सही नहीं है। इसे लेकर अपने समाज के लोगं की बैठक आगामी आठ तारीख को पटना में बुलाई गई है। बैठक में तेली साहू समाज पूरे बिहार से लोग इसमें आ रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार से इसमें सुधार कराने की मांग की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker