तिलक वर्मा के तूफानी अर्धशतक से IND की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, BAN को 9 विकेट से हराया

तिलक वर्मा (55*) और स्पिनर्स के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने शुक्रवार को चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के गोल्‍ड मेडल मैच में प्रवेश कर लिया है। भारत ने एकतरफा सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश को 64 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मात दी।

बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी के आमंत्रण को स्‍वीकार किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन बनाए। जवाब में भारत ने केवल 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। भारत का फाइनल में सामना पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

तिलक-रुतुराज की तूफानी पारी

97 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। यशस्‍वी जायसवाल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। रिपन मंडल की गेंद पर यशस्‍वी ने फ्लिक किया और शॉर्ट फाइन लेग पर मुस्‍तैद मृत्‍युंजय चौधरी ने आसान कैच लपका।

इसके बाद तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ ने बांग्‍लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। दोनों ने केवल 22 गेंदों में स्‍कोर 50 रन पर पहुंचा दिया। तिलक वर्मा ज्‍यादा आक्रामक अंदाज में दिखे और उन्‍होंने अर्धशतक के साथ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बनाया।

भारत की आसान जीत

तिलक वर्मा ने 26 गेंदों में दो चौके और छह छक्‍के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 211.53 का रहा। वहीं कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। इन दोनों के बीच 97 रन की अव‍िजित मैच विजयी साझेदारी हुई। बांग्‍लादेश की तरफ से एकमात्र विकेट रिपन मंडल को मिला।

बांग्‍लादेश की पारी का हाल

इससे पहले बांग्‍लादेश की शुरुआत बेहद धीमी रही। पावरप्‍ले समाप्‍त होने तक उसने 21 रन के स्‍कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। बांग्‍लादेश को पहला झटका पांचवें ओवर में आर साई किशोर ने दिया जब उन्‍होंने महमूदुल हसन जॉय (5) को यशस्‍वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। अगले ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने अपना जलवा बिखेरा।

सुंदर ने बांग्‍लादेश के कप्‍तान सैफ हसन (1) को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया। फिर जाकिर हसन को सुंदर ने खाता भी नहीं खोलने दिया और जायसवाल के हाथों की शोभा बनाया। बांग्‍लादेश की टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई।

भारतीय स्पिनर्स के सामने टेके घुटने

बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए। सिर्फ तीन बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज ही दहाई संख्‍या में रन बना सके। जाकिर अली बांग्‍लादेश के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। उन्‍होंने 29 गेंदों में एक छक्‍के की मदद से नाबाद 24 रन बनाए।

भारत की तरफ से आर साई किशोर ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट झटके। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, डेब्‍यूटेंट शाहबाज अहमद और रवि बिश्‍नोई को एक-ए‍क सफलता मिली।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker