आखिर क्यों टमाटर को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – घोड़ा रखने से क्या फायदा होता है?
जवाब 1 – वैसे तो घोड़ा पालना रइसों का शौक माना जाता है, लेकिन वास्तु में बताया गया है कि जहां घोड़ा होता है वहां पर धन का अविरल प्रवाह बना रहता है.
सवाल 2 – कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 2 – चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.
सवाल 3 – चाय के साथ कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 3 – चाय के साथ नींबू खाने से इंसान मर सकता है.
सवाल 4 – टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
जवाब 4 – टेबल टेनिस का आविष्कार इंग्लैंड में किया गया था.
सवाल 5 – दिन और रात कैसे बनते हैं?
जवाब 5 – पृथ्वी हर 24 घंटे में एक बार घूमती है. दिन और रात की घटना पृथ्वी के घूमने के कारण ही होते हैं.
सवाल 6 – शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
जवाब 6 – दांत इंसान के शरीर का वो हिस्सा है, जो उसके पैदा होने के बाद आते हैं और बुढ़ापे में उसके मरने से पहले चले जाते हैं.
सवाल 7 – दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?
जवाब 7 – दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं.
सवाल 8 – टमाटर को फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए?
जवाब 8 – फ्रिज में टमाटर रखने से उनका नैचुरल टेस्ट चला जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं एक टाइम के बाद मुलायम पड़ने लगते हैं.