बिहार: महज दो हजार रुपये के लिए बुजुर्ग की पिटाई, अस्पताल में तोड़ा दम
विघापतिनगर थाना क्षेत्र के गढसिसई गांव में बुधवार शाम चोरी का विरोध करने पर बदमाश ने 70 साल के बुजुर्ग को लात घुंसों से पीटकर जख्मी कर दिया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुरूवार सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गढसिसई गांव के वार्ड 07 निवासी हरिश्चन्द्र प्रसाद सिंह के रूप में हुई है। घटना कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
विघापतिनगर थाना क्षेत्र (Bihar Police) के गढसिसई निवासी 70 वर्षीय हरिश्चन्द्र प्रसाद खेती किसानी करते थे। गांव में करीब डेढ़ बीघा जमीन है। बुधवार शाम घटना के वक्त हरिश्चन्द्र राय और उनकी पत्नी पूर्णिमा देवी घर में अकेली थी। मृतक की पत्नी ने बताया कि बुधवार को उनके पति हरिश्चन्द्र प्रसाद ने गांव के ही एक व्यक्ति को दो हजार रूपये का चेक देकर बैंक से रूपये निकाल कर उन्हें देने को कहा।
चोरी करने का किया था विरोध
शाम में वह व्यक्ति घर आया और उसने दो हजार रूपये दे दिया। ठीक उसी वक्त ग्रामीण रोशन गिरि अपने पुत्र के साथ उनके दरवाजे पर आया और उनके पति से बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान सिरहाने में रखा रूपये निकाल कर अपने पास रख लिया।
हरिश्चन्द्र प्रसाद ने उसे रूपये निकालते देख लिया। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने लात-घूसों से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
अस्पताल में मौत, पुलिस घटना की कर रही जांच
शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इससे पूर्व आरोपी वहां से भाग निकला। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गुरूवार सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक हरिश्चन्द्र प्रसाद पहले संवेदक का काम करते थे। मृतक के दो पुत्र हैं। इसमें बड़ा कमल किशोर दिल्ली में मजदूरी करता है और छोटा राजा किशोर पटना में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।