वनडे विश्व कप का आज से आगाज, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
48 मैच, 45 दिन, 10 देश और 10 विश्व स्तरीय मैदानों में अब तक का सबसे उत्कृष्ट वनडे विश्व कप खेला जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 2019 विश्व कप के दो फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से होगी।
जोस बटलर की कप्तानी में खेलेगा इंग्लैंड
पिछले फाइनल में इन दोनों के बीच ऐसा मैच हुआ था कि आइसीसी को ज्यादा बाउंड्री के आधार पर जीतने वाले नियम को बदलना पड़ा था। गत विजेता इंग्लैंड अब इयोन मोर्गन की जगह जोस बटलर की कप्तानी में खेलेगा लेकिन उपविजेता टीम के कप्तान अभी भी केन विलियमसन ही हैं।
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा भारत
हालांकि वह चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेलेंगे। भारत पहला मैच रविवार को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलेगा। टूर्नामेंट का सबसे महत्वपूर्ण मैच 14 अक्टूबर को मेजबान व पाक के बीच होगा।