PM मोदी की अपील के बाद लोगों ने खादी खरीदने के तोड़े रिकॉर्ड, 1.52 करोड़ रुपये की हुई बिक्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोगों से खादी खरीदने की अपील से एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 1.5 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। पीएम मोदी ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को दिल्ली के कनॉट प्लेस में खादी भवन में 1.52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हाथ से बुने हुए कपड़े की खरीद पूरे देश में यह दर्शाता है कि यह कैसे जनभावना का प्रतीक बन गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 24 सितंबर को अपने “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान गांधी जयंती पर लोगों से खादी खरीदने की अपील की थी। उनकी खादी खरीदने की अपील का असर ऐसा रहा कि खादी भवन में एक ही दिन में 1.52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हो गई। यह बिक्री आम दिनों से कहीं ज्यादा है।

आत्मनिर्भर भारत के विजन को नया बल मिलेगा- पीएम

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “देशभर के हमारे परिवारजनों ने खादी की खरीदारी का जो नया रिकॉर्ड बनाया है, उससे पता चलता है कि यह किस प्रकार जनभावना का एक सशक्त प्रतीक बन गई है। मुझे विश्वास है कि खादी के प्रति यह लगाव नित-नए रिकॉर्ड बनाता रहेगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत के विजन को नया बल मिलेगा।”

पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में खादी खरीदने की अपील की थी

वहीं, खादी इंडिया ने एक्स पर लिखा, “खादी के संरक्षक, पूज्य बापू की विरासत और नए भारत की आधुनिक खादी के निर्माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम में लोगों से गांधी जयंती पर खादी खरीदने की अपील की थी। परिणामस्वरूप, खादी के इतिहास में पहली बार, दिल्ली के कनॉट प्लेस में खादी भवन में एक ही दिन में 1.52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हुई।”

पिछले साल हुई थी 1.3 करोड़ की बिक्री

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दिल्ली के लोगों ने खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की खरीद में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।” इसमें कहा गया है, “गांधी जयंती के मौके पर नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में खादी भवन में 1,52,45,000 रुपये के खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री देखी गई।”

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल यानी 2022-23 में गांधी जयंती के दिन दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित खादी भवन में 1,33,95,000 रुपये की बिक्री हुई थी। इस साल सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए 1,52,45,000 रुपये की बिक्री हुई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker