LNIPE ग्वालियर में फूड पॉइजनिंग से 100 से ज्यादा छात्र बीमार, अस्पताल में हुए भर्ती

देश के प्रतिष्ठित खेल संस्थान लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल में फूड पॉइजनिंग से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं। मंगलवार देर रात स्टूडेंट्स को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत शुरू हुई। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ने से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पाकर कॉलेज के वाइस चांसलर और हॉस्टल वार्डन मौके पर पहुंचे और अन्य कर्मचारियों  की मदद से बीमार छात्रों को हॉस्पिटल भेजना शुरू किया। देर रात तक लगभग सौ से ज्यादा फूड प्वाइजनिंग के शिकायर स्टूडेंट अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके हैं। इनमें से एक दर्जन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया गया है की मेस में मंगलवार रात डिनर में मटर पनीर की सब्जी बनी थी और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यहां खराब पनीर खाने   के कारण ही स्टूडेंट बीमार हुए हैं। प्रबंधन के अनुसार 100 बच्चों को उपचार के लिए भर्ती किया है। पहले संस्थान में बने हेल्थ सेंटर में उनका उपचार कराया, लेकिन हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की हालत और बिगड़ गई। उसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराने के सिलसिला शुरू हुआ। फूड पॉइजनिंग से ज्यादातर लड़कियां बीमार हुई हैं।

हालांकि एलएनईपीई के अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। उनका कहना है कि अभी सारा ध्यान बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित है और उनके इलाज का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद इस बात की जांच की जाएगी।एलएनआईपीई के रजिस्ट्रार अमित यादव ने बताया है कि फूड सैंपल लिया गया हैं। जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker