शादी के बाद भी लड़की को परेशान कर रहा सिपाही, ससुराल में जाकर युवती की दिखाई फोटो
फिरोजाबाद में एक युवक छह सालों से एक युवती को परेशान कर रहा है। आरोपी सिपाही है। युवती की शादी हो चुकी है तो ससुराल पहुंचकर डर्टी फोटो दिखा बदनाम किया। चाचा ने समझाया तो उससे मारपीट कर दी। सिपाही ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मटसेना के फुलायची निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी भतीजी को आरोपी अजय पुत्र केपी सिंह निवासी किंदरपुर परेशान करता है। आरोपी मथुरा जीआरपी में सिपाही है।
भतीजी की ससुराल में जाकर युवती के गलत फोटो दिखाता है और बदनाम करता है। जान से मारने की धमकी देता है। आरोपी को इस तरह भतीजी को बदनाम नहीं करने के लिए हिदायत दी तो आरोपी अजय ने मारपीट कर दी। लात घूंसों से पीटने लगा। वहीं सिपाही ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बाइक से मटसेना जा रहा था तभी फुलाइची पर रोककर आरोपियों ने मारपीट की। इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।