विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म UPSC एस्पायरेंट्स की कहानी…

विधु विनोद चोपड़ा अपनी अगली एकेडमिक ड्रामा फिल्म 12वीं फेल लेकर आए है। कुछ हफ्तों पहले उन्होंने फिल्म का टीजर रिलीज किया था और बताया था कि उनकी फिल्म UPSC एस्पायरेंट्स की कहानी है। अब 3 अक्टूबर को 12वीं फेल का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

फिल्म का ट्रेलर 

12वीं फेल के ट्रेलर की शुरुआत विक्रांत मैसी से होती है। फिल्म में एक्टर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभा रहे हैं, जो चंबल के एक गांव से दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने आता है। यहां आकर उसे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए टॉयलेट साफ करने से लेकर कई छोटे- बड़े काम करने पड़ते हैं, क्योंकि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उसे सपोर्ट नहीं कर सकता।

पूरे दिल से मेहनत करने के बाद मनोज का हौसला तब टूट जाता है, जब वो बार-बार एग्जाम में फेल होने लगता है, लेकिन गिरकर वो फिर उठता है, रिस्टार्ट करता है। फिल्म यूपीएससी एस्पायरेंट्स के इसी गिरने और संभलने की कहानी है। 

रियल स्टोरी पर बेस्ड है कहानी

12वीं फेल की कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म अनुराग पाठक की लिखी इसी नाम की नॉवेल पर बेस्ड है, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी का शानदार सफर बताती है। 12वीं फेल को रियल लोकेशन पर रियल छात्रों के बीच शूट किया गया है।

कब रिलीज होगी फिल्म ?

12वीं फेल का डायरेक्शन 3 इडियट्स के मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। फिल्म को जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। 12वीं 27 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म में विक्रांत मेसी लीड रोल निभा रहे हैं। 12वीं फेल को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker