मगरमच्छ के साथ बेसबॉल मैच देखने पहुंचा शख्स, देखकर लोगों के उड़े होश

आपने ऐसे कई लोग देखें होंगे, जो कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा, बकरी, गाय जैसे पालतू जानवर पालने का शौक रखते हैं. ऐसे में अक्सर जानवर और इंसान की बॉन्डिंग दिल जीत ही लेती है, लेकिन क्या हो जब कोई शौक-शौक में मगरमच्छ को पालने का जोखिम उठा ले, जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं. एक शख्स ने उसे पालतू बनाकर रखा है. यही नहीं शख्स उसे हाल ही में बेसबॉल मैच दिखाने के लिए बाहर भी ले गया, जहां मगरमच्छ  (Alligator in baseball match USA) को देखकर लोगों के होश उड़ गए.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 27 सितंबर को अमेरिका के फिलेडेल्फिया (Philadelphia) में एक बेसबॉल खेल के दौरान जोई हेनरी (Joie Henney) नाम का एक शख्स, अपने 6 फीट लंबे और 24 किलो वजनी एलिगेटर (Alligator in baseball match USA) के साथ मेजर लीग बेसबॉल का गेम देखने गया था. हैरानी की बात तो यह थी कि, इस दौरन शख्स अपने पालतू मगरमच्छ को एक कुत्ते की तरह पट्टा बांधकर ले गया था. यह नजार देखकर वहां मौजदू लोगों की डर के मारे सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.

बताया जा रहा है कि, लोग पट्टे से बंधे मगरमच्छ को देखकर बुरी तरह घबरा गए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस भयभीत कर देने वाले नजारे का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Crocodile in baseball match) हो रहा है. इस बीच शख्स ने वहां मौजूद पब्लिक से कहा कि, यह पालतू है किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, लेकिन लोग उससे सहमत नहीं हुए, जिसका नतीजा ये हुआ कि शख्स को वापस लौटना पड़ा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker