महाराष्ट्र के बुलढाणा में सो रहे मजदूरों पर चढ़ा बेलगाम ट्रक, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादासा हो गया। इस हादसे में एक ट्रक की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब निर्माणाधीन सर्विस रोड के किनारे अस्थायी झोपड़ियों में मजदूर सो रहे थे। इसी दौरान सड़क पर चल रहा ट्रक मजदूरों के ऊपर से गुजर गया।
हादसे में पांच लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, मजदूरों के ऊपर ट्रक चलाने वाला चालक फरार है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।