प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान कर रही महिला का हुआ कत्ल, चार आरोपी हुए गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के दादरी में रेलवे रोड स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पति समेत चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि महिला के पति ने अपने पड़ोसी की मदद लेकर पत्नी की हत्या कराई थी। हत्या करने वाले शार्प शूटरों को पुलिस शनिवार को ही जेल भेज चुकी है।
डीसीपी साद मियां खां ने बताया कि मृतक महिला राजकुमारी अपने खानदान के एक व्यक्ति जितेन्द्र उर्फ जीतू के साथ मिलकर पति पुष्पेंद्र की हत्या करना चाहती थी। राजकुमारी के चाल-चलन को लेकर आए दिन दोनों में विवाद रहता था। राजकुमारी की फोन रिकॉर्डिंग जीतू ने पुष्पेंद्र को सुनवाई थी, जिसमें खुद महिला पति पुष्पेंद्र की हत्या करने की योजना बना रही थी। हत्या के बाद आगे का जीवन वह जीतू के साथ गुजरने की बात कह रही थी। रिकॉर्डिंग सुनने के बाद पुष्पेंद्र ने जीतू के साथ मिलकर ही राजकुमारी की हत्या की योजना बना ली। इसके लिए पुष्पेंद्र ने गांव से अपने चाचा कुशलपाल और सरस्वती विहार निवासी पड़ोसी कपिल गुर्जर को भी शामिल कर लिया। पुलिस ने बताया कि कुशलपाल और कपिल गुर्जर ने राजकुमारी से रुपये उधार ले रखे थे।
राजकुमारी की हत्या के बाद उसके पति पुष्पेंद्र ने कुशलपाल और कपिल गुर्जर को उधार दी गई रकम माफ हो जाने का वादा किया था, इसलिए वो दोनों भी राजकुमारी की हत्या की योजना में शामिल हो गए। इसके बाद 26 सितंबर को शार्प शूटर अनिकेत दुजाना और मोनू गुर्जर ने राजकुमारी की हत्या कर दी। हत्या के दिन सुबह जब राजकुमारी ग्रेटर नोएडा में नौकरी पर जाने के लिए घर से निकली तो पति पुष्पेंद्र दोनों शार्प शूटर को फोन से उसकी लोकेशन बता रहा था, ताकि आसानी से राजकुमारी को मारा जा सके।
रुपये उधार पर देने का काम करती थी राजकुमारी
पुलिस को जांच में पता चला कि मृतका रुपये उधार दिया करती थी और उसके हिसाब-किताब की डायरी अपनी बेटी से तैयार कराती थी। डायरी भी गायब थी। जितेन्द्र उर्फ जीतू पर मृतका के एक लाख रुपये, कुशलपाल उर्फ लूरे पर 2.50 लाख उधार थे। कपिल गुर्जर पर मृतका के 25 हजार रुपये उधार थे। पति ने पुलिस को बताया कि मृतका के छह लाख रुपये उसके लाकर में रखे हैं। सरस्वती विहार स्थित मकान मृत के नाम था, जिसे पति इसे हड़पना चाहता था।