क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – भारत की लोह महिला के रूप में किसे जाना जाता है?
जवाब 1 – इंदिरा गांधी को भारत की लोह महिला के रूप में जाना जाता है.
सवाल 2 – सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
जवाब 2 – सांप के ऊपर मिट्टी का तेल डालने से वह तुरंत भाग जाता है.
सवाल 3 – भारत की पहली कलर फिल्म कौन सी थी?
जवाब 3 – 1937 में मोती जी. गिदवानी ने एक फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म का नाम था- ‘किसान कन्या’. इस फिल्म के जरिए भारतीय सिनेमा को रंग मिले और अर्देशिर ईरानी द्वारा निर्मित यह फिल्म इतिहास रचकर बन गई भारत की पहली कलर मूवी.
सवाल 4 – भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी?
जवाब 4 – भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी.
सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं?
जवाब 5 – बता दें कि पपीता ही वो फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं.
सवाल 6 – बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 6 – बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.
सवाल 7 – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़कियां पहनती भी हैं और खाती भी हैं?
जवाब 7 – दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.