12वीं पास के लिए यहाँ निकली नौकरियां, तुरंत करें अप्लाई
बिहार सरकार के इन विभागों में नौकरी (Sarakri Naukri) पाने की तैयारी में लगे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर लेवल के माध्यम से बंपर पदों पर बहाली कर रहा है. यदि आपने 12वीं पास कर ली और नौकरी (govt job) पाने के इच्छुक हैं, तो आज से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, तो वे BSSC के ऑफिशियल पोर्टल onlinebssc.com या bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी दिनांक 19 नवम्बर है.
पदों का विवरण:-
BSSC के इस भर्ती अभियान के माध्यम से 11098 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए सभी बातों को गौर से पढ़ें.
बहाली की जाने वाले पदों का विवरण
लोअर क्लास क्लर्क (सड़क निर्माण विभाग)- 51 पद
लोअर क्लास क्लर्क (शराब कार्य विभाग)- 445 पद
लोअर क्लास क्लर्क (गृह विभाग)- 25 पद
लोअर क्लास क्लर्क (गृह विभाग फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला)- 14 पद
लोअर क्लास क्लर्क (श्रम संसाधन विभाग)- 24 पद
लोअर क्लास क्लर्क (अल्पसंख्यक विभाग)- 82 पद
लोअर क्लास क्लर्क (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग)- 36 पद
लोअर क्लास क्लर्क (निदेशालय योजना एवं प्रशिक्षण)- 311 पद
लोअर क्लास क्लर्क (श्रम आयुक्त श्रम विभाग)- 75 पद
फाइलेरिया इंटस्पेक्टर (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग)- 91 पद
असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर (कैबिनेट सचिवालय)- 10 पद
लोअर क्लास क्लर्क (नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय)- 55 पद
राजस्व कर्मचारी (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग)- 4614
पंचायत सचिव (पंचायती राज विभाग)- 4554 पद
लोअर क्लास क्लर्क (पंचायती राज विभाग)- 3532 पद
लोअर क्लास क्लर्क (खान एवं भूविज्ञान विभाग)- 75 पद
लोअर क्लास क्लर्क (परिवहन विभाग)- 116 पद
लोअर क्लास क्लर्क (नगरीय विकास एवं आवास विभाग)- 2723 पद
लोअर क्लास क्लर्क (अनुसूचित जाति विभाग)- 309 पद
टाइपक के साथ क्लर्क (कैबिनेट सचिवालय)- 5 पद
लोअर क्लास क्लर्क (पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग)- 14 पद
लोअर क्लास क्लर्क (सहकारिता विभाग)- 172 पद
आवश्यक योग्यता:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा:-
जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना के लिए अंतिम तिथि 1.8.2023 है. सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
BSSC Inter Level Bharti 2023 अप्लाई करने का लिंक
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.