विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फाइव आईज को लेकर टिप्पणी करने से किया इनकार, जानें क्या कहा…

न्यूयॉर्क (अमेरिका), खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा और भारत के रिश्तों में खटास आ गई है। वहीं, इन दो देशों के विवाद के बीच फाइव आईज की भी काफी चर्चा हो रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर से फाइव आईज देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने की रिपोर्ट पर टिप्पणी मांगी गई, जिसपर उन्होंने साफ कहा कि ‘आप गलत व्यक्ति से यह सवाल पूछ रहे हैं।’

न्यूयॉर्क में ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स पर चर्चा’ के दौरान जयशंकर ने मंगलवार को निज्जर की हत्या पर फाइव आईज देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘मैं द फाइव आईज का हिस्सा नहीं हूं।

मैं द फाइव आईज का हिस्सा नहीं हूं..

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, जयशंकर से निज्जर की हत्या के पीछे खुफिया जानकारी के संबंध में फाइव आईज समूह की रिपोर्ट और FBI द्वारा अमेरिकी सिख नेताओं को ‘विश्वसनीय खतरों’ के बारे में चेतावनी देने की रिपोर्टों के बारे में पूछा गया था।

इस पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी से इनकार कर कहा कि ‘मैं द फाइव आईज का हिस्सा नहीं हूं, मैं निश्चित रूप से एफबीआई का भी हिस्सा नहीं हूं। इसलिए मुझे लगता है कि आप गलत व्यक्ति से ऐसे सवाल पूछ रहे हैं।’

ट्रूडो की सरकार पर जयशंकर का आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि फाइव आईज एक खुफिया गठबंधन है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरिका और यूके देश शामिल हैं। जयशंकर ने पीएम जस्टिन ट्रूडो की सरकार पर कनाडा में रहने वाले आतंकवादियों और चरमपंथियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कनाडा ने वास्तव में अलगाववादी ताकतों, संगठित अपराध, हिंसक उग्रवाद से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं।

अगर साबित हुआ तो भारतीय पक्ष कार्रवाई करेगा

इससे पहले, कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन ने कहा था कि यह ‘फाइव आईज भागीदारों के बीच साझा खुफिया जानकारी’ थी, जिसके आधार पर ट्रूडो प्रशासन ने भारत सरकार के एजेंटों पर गंभी आरोप लगया था।

पीएम ट्रूडो के आरोपों के संबंध में, जयशंकर ने आश्वासन दिया कि अगर कनाडाई पक्ष खालिस्तानी नेता हरदीप निज्जर की हत्या के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान करता है तो भारतीय पक्ष कार्रवाई करेगा। जयशंकर ने कहा, ‘हमने कनाडाई लोगों से कहा कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है। हमने कहा कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट जानकारी है, तो हमें बताएं। हम इसे देखने के लिए तैयार हैं।’

कनाडा- भारत के बीच विवाद

गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को दावा किया कि ओटावा के पास वैंकूवर में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों से संबंधित विश्वसनीय खुफिया जानकारी थी। हालांकि, भारत ने आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker